नॉवेल कोरोनावायरस से बचाव के लिए सूचना-भाग 1

कोरोनावायरस से सावधानता में ही समझदारी है,
हम सब पर अपनी और अपनों की भी जिम्मेदारी है।

हाथ मिलाना, बाहर का खाना, भीड़ में जाना,
इन सब क्रियाओं से अब दूरी बनाने की बारी है।

Hand sanitizer से ज़्यादा handwash पर ज़ोर दे,
बिना धोये हाथ चेहरे पे लगाना सबसे ज्यादा विनाशकारी है।

डर जरूरी है पर अकलमंदी से ही बचाव में सफलता मिलेगी,
घबराहट में गलती न करे यह सूचना आपके हीत में जारी है।

खर्रा/तम्बाखू/पान बनवाने से, बांटने से, थूकने से जरूर फैलेगा,
तापमान बढ़ने पर विषाणु नहीं फैलेगा ये गलत जानकारी है।

WhatsApp जैसें माध्यमों पर सही गलत विश्वसनीय स्त्रोतों से परखें,
सच से ज्यादा झूठ फैलने की संभवता ऐसे वातावरण में बोहोत भारी है।

जो गलत जानकारी बांट रहे है उन्हें कृपया प्राथमिकता से रोके, समझाये,
बचावकार्य में सम्मिलित होने पर पूरा भारतवर्ष आपका आभारी है।
-ऋत्वीक

सच बढ़े या घटे तो सच ना रहें,
झूठ का कोई इन्तेहाँ ही नहीं।
-कृष्ण बिहारी “नूर” (ग़ज़ल- ज़िन्दगी से बड़ी सज़ा ही नहीं)