सलाम डॉक्टर!

शेर के जबड़े में हाथ डालकर भक्ष्य को वापस लाने की दौड़ हैं, डटे हैं जान की परवाह किये बगैर, अचंभित हु, ये कैसी होड़ है? मौत से सीना-तान भीड़ गए हैं ये जीवनदाता कहलाने वाले, विजयी ना संक्रमण को होने देंगे, निश्चय इनका कमरतोड़ हैं। नमन करें स्वीकार, अद्वितीय हैं रण, जीत दृष्टि में […]